बेगूसरायः जिले में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को उस वक्त फजीहत झेलनी पड़ी. जब दिनकर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आरजेडी के छात्र-नेताओं ने काला झंडा दिखाया और जमकर हंगामा किया. शिक्षा मंत्री ने बुधवार को जीडी कॉलेज की स्थापना दिवस और सर गणेश दत्त की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने बेगूसराय पहुंचे थे.
मंत्री को दिखाया काला झंडा
कार्यक्रम के बाद मंत्री कॉलेज से निकलने लगे तो आरजेडी नेताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया और उनके काफिले के पीछे काफी दूर तक भागे भी. बता दें कि विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा लगातार दिनकर विश्वविद्यालय बनाने की मांग की जा रही है और इसके लिए लगातार आंदोलन भी किए जा रहे हैं.