बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः छात्र RJD ने शिक्षा मंत्री को दिखाया काला झंडा, दिनकर विश्वविद्यालय की मांग - Protest against Ashok Chaudhary in Begusarai

जीडी कॉलेज की स्थापना दिवस और सर गणेश दत्त की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को आरजेडी ने काला झंडा दिखाया. आरजेडी दिनकर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर मंत्री का विरोध कर रहे थे.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jan 13, 2021, 6:43 PM IST

बेगूसरायः जिले में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को उस वक्त फजीहत झेलनी पड़ी. जब दिनकर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आरजेडी के छात्र-नेताओं ने काला झंडा दिखाया और जमकर हंगामा किया. शिक्षा मंत्री ने बुधवार को जीडी कॉलेज की स्थापना दिवस और सर गणेश दत्त की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने बेगूसराय पहुंचे थे.

मंत्री को दिखाया काला झंडा
कार्यक्रम के बाद मंत्री कॉलेज से निकलने लगे तो आरजेडी नेताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया और उनके काफिले के पीछे काफी दूर तक भागे भी. बता दें कि विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा लगातार दिनकर विश्वविद्यालय बनाने की मांग की जा रही है और इसके लिए लगातार आंदोलन भी किए जा रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःमुंगेर मेड पिस्टल से हुई रूपेश की हत्या, फॉरेंसिक लैब की जांच में हुआ खुलासा

'...नहीं तो होगा आंदोलन'
छात्र राजद के जिला अध्यक्ष रामकृष्ण पटेल ने कहा की बेगूसराय में लंबे समय से दिनकर विश्वविद्यालय की मांग की जा रही है. लेकिन आज के कार्यक्रम में मंत्री ने इसपर कुछ भी बोला. यदि सरकार दिनकर विश्वविद्यालय का निर्माण नहीं करती है, तो सभी छात्र संगठन एक होकर आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details