बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुण्यतिथि पर रोहित वेमुला को किया याद, बोले छात्र नेता- 'हुई थी सांस्थानिक हत्या' - Begusarai news

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला का शहादत दिवस जीडी कॉलेज छात्रावास में मनाया गया. इस अवसर पर छात्र नेता ने कहा कि रोहित ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी की गई.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jan 19, 2021, 9:19 AM IST

बेगूसराय: हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला का शहादत दिवस जीडी कॉलेज छात्रावास में मनाया गया. छात्रों ने रोहित के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान रोहित वेमुला अमर रहे के नारों से छात्रावास गूंज उठा. कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र नेता रोहित कुमार ने की. वहीं, मुख्य वक्ता के रूप में एससीएसटी-ओबीसी एंड माइनोरिटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय पासवान थे.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय: लॉकडाउन के दौरान की थी क्वारंटीन किए गए लोगों की सेवा, अब कर रहे अनशन

बाबा साहेब ने समतामूलक समाज का निर्माण किया था- विजय पासवान
इस मौके पर विजय पासवान ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने जिस समतामूलक समाज निर्माण का सपना देखा था. रोहित वेमुला ने उसे आगे बढ़ाने का काम किया. उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में व्याप्त जातीय भेदभाव के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया. वंचित समाज के लोगों के लिए अधिकार की लड़ाई लड़ी. इससे मनुवादी व्यवस्था की नींव हिलने लगी. उन्हें तरह-तरह की यातना दी जाने लगी. रोहित होनहार छात्र थे. जो बदलाव के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्हें सरकारी तंत्र ने इतनी मानसिक यातनाएं दी कि आखिरकार वह आत्महत्या को विवश हो गए.

यह भी पढ़ें: रूपेश मर्डर केस: एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली, चिराग पासवान आज परिजनों से करेंगे मुलाकात

रोहित वेमुला ने आत्महत्या नहीं की उनकी सांस्थानिक हत्या हुई
विजय पासवान ने कहा रोहित वेमुला ने आत्महत्या नहीं की. बल्कि उनकी सांस्थानिक हत्या हुई. देश में वंचित समाज के लाखों छात्रों के साथ आज भी जातीय आधार पर भेदभाव जारी है. इस भेदभाव के खिलाफ आंदोलन को तेज कर जातिविहीन समाज का निर्माण करना ही रोहित वेमुला के सपनो को पूरा करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जितेंद सूर्यवंशी ने कहा आज भी हर क्षेत्र में वंचित समाज के लोगों के साथ भेदभाव जारी है. इसे खत्म करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details