बेगूसराय: जिले में सुरक्षा में चूक के कारण एक छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मौत की इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. घटना लाखो थाना क्षेत्र के लाखो स्टेशन से 50 गज की दूरी पर घटी है. मृतक की पहचान साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के सादपुर चौकी निवासी अंकित कुमार के रूप में की गई है.
बेगूसराय: ट्रेन से कटकर 12वीं के छात्र की मौत - Lakho police station area
बेगूसराय में ट्रेन से कटकर एक छात्र की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
छात्र की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत
परिजनों ने बताया कि मृतक सन्हा होल्ट से 03359 सहरसा पटना पैसेंजर ट्रेन में बैठकर बेगूसराय आ रहा था. उसी दौरान लाखो स्टेशन के नजदीक छात्र ट्रेन से नीचे गिर गया. ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र उषा भुजंगी कॉलेज साहेबपुर कमाल में 12वीं का छात्र था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई मे जुट गई है.