बेगूसरायः जिले में मंगलवार की शाम आई आंधी में ताड़ का पेड़ टूट कर एक छात्रा पर गिर गया. जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर स्थित चांदनी चौक के पास की है.
बेगूसराय: तेज आंधी के बीच छत से कपड़े उतारकर नीचे आ रही छात्रा पर गिरा पेड़, दबकर मौत - Student died in Begusarai
नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर स्थित चांदनी चौक के पास एक छात्रा पर ताड़ का पेड़ टूटकर गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त वह छत पर थी.
![बेगूसराय: तेज आंधी के बीच छत से कपड़े उतारकर नीचे आ रही छात्रा पर गिरा पेड़, दबकर मौत बेगूसराय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8300470-742-8300470-1596610544265.jpg)
बलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली थी छात्रा
मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सादपुर चौकी निवासी सत्यनारायण यादव की पुत्री फूल कुमारी के रूप में हुई. वह अपनी बहन के साथ विष्णुपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आंधी आई तो छात्रा छत पर सूख रहे कपड़े लेने गई थी. तभी एक ताड़ का पेड़ उसकी शरीर पर गिर गया. जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. उधर मृतक के घर वालों को भी घटना से अवगत कराया गया. जिसके बाद वे लोग भी विष्णुपुर पहुंच गए.वहीं, घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.