बेगूसराय: जिले में नियोजित शिक्षकों ने कावड़ यात्रा निकाली. कांवरिया के वेशभूषा में शिक्षकों ने भगवान शिव के नाम का जयघोष किया. साथ ही मनोकामना पूरा होने के लिए जलाभिषेक भी किया. बता दें कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की ओर से नियमित और नियोजित शिक्षकों की मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल जारी है. इस कारण विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य ठप रहा.
हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ निकाली कावड़ यात्रा,
शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ कावड़ यात्रा निकाली. इस दौरान उन्होंने जलाभिषेक कर सरकार को सद्बुद्धि के लिए प्रर्थाना की.
शिक्षकों ने निकाली कावड़ यात्रा
महाशिवरात्रि के मौके पर गोप गुट के शिक्षकों ने मनोकामना कावड़ यात्रा निकाली. यह यात्रा गंगा नदी के सिहमा घाट से निकाली गई और कावड़ यात्रा जिल के पुनर्वास, बदलपुरा , एघु , हेमरा , काली स्थान , थाना चौक , मेन रोड होते हुए कर्पूरी स्थान शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. साथ ही साथ सरकार और अधिकारियों के सद्बुद्धि के लिए प्रर्थाना की.
अधिकारी ने की शिक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा
बता दे कि इस कावड़ यात्रा से नाराज होकर जिला शिक्षा अधिकारी ने 6 शिक्षकों के नियोजन इकाई को उनके निलंबन की कार्रवाई की अनुशंसा की है, जिसका विरोध शिक्षक कर रहे हैं और इनका कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर ऐसा किया जा रहा है.