बेगूसराय:कार्यपालक सहायकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया. प्रदर्शन के दौरान अपनी मांग मनवाने तक हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है. इनके आंदोलन में अब अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भी उतर आया है और इनके मांगों को जायज ठहराया है.
पढ़ें:लोजपा नेता राजू तिवारी ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- अकेले चुनाव लड़ने को किया गया मजबूर
कैंडल मार्च
वहीं, बुधवार को जारी आंदोलन में शामिल कार्यपालक सहायकों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया. इसमें विभिन्न विभागों में कार्यरत सैकड़ों कार्य पालक सहायकों ने हिस्सा लिया.
अराजपत्रित महासंघ का पुरजोर समर्थन
अराजपत्रित महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने सरकार द्वारा इनके श्रम का शोषण और भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कार्यपालक सहायक की सभी मांगे जायज हैं और अराजपत्रित महासंघ इनका पुरजोर समर्थन करती है.
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इनकी मांगों को नहीं मानती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.