बेगूसराय: शहर में स्वच्छ भारत मिशन के सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है. नुक्कड़ नाटकों की टोली जगह-जगह अपने प्रदर्शन से लोगों को जागरुक करने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:सफाई निरीक्षण के लिए निकले वार्ड इंस्पेक्टर पर हमला, जांच में जुटी पुलिस
लोगों को किया जा रहा जागरुक
नुक्कड़ नाटक लोगों को जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है. नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए लगभग आधा दर्जन कलाकारों की टीम विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है.
इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: कुढ़नी में कई जगहों पर पक्षियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका
बरौनी के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन
निगम कर्मी राहुल कुमार ने बताया कि देश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा सर्वेक्षण कराया जा रहा है. इसी के मद्देनजर शहर में गंदगी एवं बीमारियों पर रोक लगाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि बरौनी के कलाकारों की टीम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.