बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की ग्रामीणों के साथ झड़प, किया सड़क जाम - dispute between police and villagers

बेगूसराय के बलिया में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस को ग्रामीणों का हंगामा झेलना पड़ा. सूत्रों को मुताबिक लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

begusarai
begusarai

By

Published : Jul 26, 2020, 6:51 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक बार फिर ग्रामीणों की ओर से पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया गया है. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध में सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया है. मामला बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक का है. बताया जाता है कि तकरीबन 1 महीने पहले मिर्जापुर निवासी तितली महतो हुसैना दियारा गया था, जहां उसने शराब के नशे में ग्रामीणों के साथ गाली गलौच की थी.

ग्रामीणों के साथ गाली गलौच करने के बाद हुसैना दियारा का ही एक युवक राजेश कुमार ने इस बात का विरोध किया था. जिसके बाद तुल्ली महतो और उसके साथी की ओर से राजेश कुमार के साथ मारपीट की गई. कुछ दिन बाद फिर जब राजेश कुमार मिर्जापुर चौक पहुंचा था. इसी दौरान तुल्ली महतो और उसके साथियों ने दोबारा राजेश कुमार की पिटाई की. बता दें कि इस संबंध में राजेश कुमार और उसके भाई देवदत्त कुमार ने आरोपी तितली महतो के संबंध में बलिया थाने में लिखित शिकायत की थी.

ग्रामीणों का क्या है आरोप?
ग्रामीणों का आरोप है कि आज बलिया थाने की पुलिस तितली महतो को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने तुल्ली महतो सहित उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पैसे लेकर फिर आरोपियों को छोड़ दिया गया. इसी बात को लेकर हुसैनी दियारा के ग्रामीणों ने पुलिस टीम का घेराव किया और सड़क जाम कर दिया.

जमकर हुई रोड़ेबाजी
मामले की गंभीरता को देखते हुए बलिया के डीएसपी अंजनी कुमार सिंह और एसडीओ डॉक्टर उत्तम कुमार और सीईओ अमृत राज बंधु सहित कई थाने की टीम भी मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका भी घेराव किया. ग्रामीणों की मांग है की पुलिस तितली महतो और उसके सभी साथियों को गिरफ्तार करे तभी जाम को हटाया जाएगा. हालांकि इस दरमियान पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष के बीच जमकर रोड़ेबाजी और लाठी डंडा चला. जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों का हंगामा जारी है. फिलहाल हंगामे को शांत नहीं देख प्रशासन ने जिला भारी संख्या में पुलिस बल को मंगाया. हालांकि अभी भी मामला शांत नहीं हुआ है. सूत्रों ने बताया कि एक पक्ष से ग्रामीण की ओर से गोलीबारी की घटना की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details