बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोदी सरकार की डिप्लोमेसी पूरी तरह फेल, इसलिए पड़ी सेना की जरूरत : कन्हैया

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात पर कन्हैया ने कहा कि जब डिप्लोमेसी फेल हो जाती है, तो सेना की जरूरत पड़ती है.

कन्हैया कुमार

By

Published : Mar 1, 2019, 10:55 AM IST

बेगूसराय:पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद उपजे हालात के लिए जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. कन्हैया कुमार ने पुलवामा आतंकी हमले और उसकी कार्रवाई के लिए सरकार को फैल्योर बताया है.

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात पर कन्हैया ने कहा कि जब डिप्लोमेसी फेल हो जाती है, तो सेना की जरूरत पड़ती है. कहीं ना कहीं सरकार की डिप्लोमेसी पूरी तरह से फेल्योर हो गई है. इसकी वजह से युद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.

कन्हैया कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, जदयू

क्यों नहीं हो रही कार्रवाई
कन्हैया ने कहा, जिस तरीके से विश्व के कद्दावर नेताओं में नरेंद्र मोदी अपने आप को प्रोपेगेंडा के तहत दिखाते हैं, उसकी कलई खुल गया है. अगर विश्व के ज्यादातर देश भारत या मोदी जी के साथ हैं, तो क्यों नहीं खुल कर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

शहादत पर राजनीतिक फायदा क्यों
कन्हैया कुमार ने कहा कि चाहे देश के जवानों की शहादत की बात हो ,सर्जिकल स्ट्राइक हो ,या फिर एयर स्ट्राइक हो. टीआरपी खोर यहां के तमाम लोग उसका राजनीतिक फायदा उठाने में लग जाते हैं. पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए लोगों को नमन करते हुए पूरे देश को एक होकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने की जरूरत है कि आपकी धरती से किसी भी तरह की भारत विरोधी गतिविधि होती है, तो आप उस पर कार्रवाई करें.

इस पर भी दें ध्यान
कन्हैया ने कहा कि भारत हमेशा से शांति और गुटनिरपेक्ष देश रहा है. अगर पाकिस्तान किसी भी तरह की चुनौती देता है, तो भारत को उसका जबाब देना ही चाहिए. लेकिन सरकार को ये भी देखना चाहिए कि उसके कारण देश के अंदर कुछ लोग उन्माद का माहौल पैदा न कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details