बेगूसराय: सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार इन दिनों जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. इसके लिए वो रोड शो कर गली-गली पहुंच रहे हैं. वहीं, कुछ जगहों पर कन्हैया कुमार का विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है. इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बीजेपी वालों की चाल है. उनके ही लोग मेरे प्रचार में बाधा डाल रहे हैं.
विरोध पर बोले कन्हैया- काला झंडा दिखाने वाले BJP के एजेंट, लोग मुझे हाथों से बनी माला पहनाते हैं
कन्हैया ने कहा कि विरोध करने वाले बीजेपी के लोग है. प्रचार प्रसार में बाधा डाल रहे हैं मेरी अवाज को दबाया जा रहा है. ये आचार संहिता उल्लंघन का मामला है.
हाल ही में कन्हैया कुमार को उनकी एक रैली में कुछ युवकों ने काला झंडा दिखाया था. इसके बाद रैली में जमकर हिंसा भी हुई. कन्हैया समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच जमकर झड़प हुई थी. इस बात पर कन्हैया ने सफाई देते हुए कहा कि ये बीजेपी वालों का काम है. हमें तो लोग अपने हाथों से बनी फूल की माला पहना रहे हैं. मेरा समर्थन हो रहा है. लोगों से प्रेम मिल रहा है.
प्रचार जनता की लड़ाई
चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत ने कन्हैया कुमार से जब पूछा कि उनके प्रचार प्रसार में सबसे यूनिक क्या रहा. तो उन्होंने कहा कि मेरा प्रचार जनता की लड़ाई है और ये लड़ाई जनता के सहयोग से लड़ी जा रही है. प्रचार के दौरान कोई उन्हें पानी पिलाता है. कोई उन्हें लस्सी पिलाता है, तो कोई उन्हें बिस्किट लाकर खिलाता है. मैं समझता हूं ये उनके लिए बेहद ही खास अनुभव है और यूनिक भी है.