बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का समापन, बेगूसराय ने 8 गोल्ड और 3 सिल्वर समेत 12 पदक जीते - राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2021

बेगूसराय हवाई अड्डा ग्राउंड में राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2021 कार्यक्रम का समापन किया गया. जिसमें पुरुष और महिला वर्ग के कई खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किए.

राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का समापन
राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का समापन

By

Published : Dec 13, 2021, 7:15 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में बीते रविवार को राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता2021 (State Level Weightlifting Competition 2021) का हवाई अड्डा ग्राउंड में समापन (State Level Weightlifting Competition Concludes) किया गया. जहां यूथ, जूनियर, सीनियर, पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी. बता दें कि यह प्रतियोगिता कार्यक्रम 10 से 12 दिसंबर 2021 तक के लिए था.

इसे भी पढ़ें:राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ, ग्रामीण विकास मंत्री ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन

इस प्रतियोगिता में बेगूसराय जिला भारोत्तोलन की टीम ने कुल 12 पदक प्राप्त किए. जिसमें 8 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 1 ब्रॉन्ज मेडल है. पुरुष वर्ग में उज्जवल कुमार (+109 किलो भार वर्ग) में कुल तीन गोल्ड मेडल अर्जित किए एवं राजू कुमार ( 55 किलो भार वर्ग) में 1 गोल्ड मेडल हासिल किए. वहीं महिला वर्ग में शालिनी कुमारी (71 किलो भार वर्ग) 2 गोल्ड मेडल हासिल की एवं खुशबू कुमारी (59 किलो भार वर्ग) में 2 गोल्ड मेडल हासिल की.

ये भी पढ़ें:बोलीं श्रेयसी- 'राजनीति और खेल के बीच किया टाइम मैनेज, बिहार के लिए जीता गोल्ड, जमुई का भी हो रहा विकास'

इसके साथ ही पुरुष वर्ग में विक्की कुमार (89 किलो भार वर्ग) एवं राजू कुमार (55 किलो भार वर्ग) ने 1-1 सिल्वर मेडल हासिल किए. वहीं महिला वर्ग में अस्मिता कुमारी (71 किलो भार वर्ग) ने 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किए. इसके साथ ही ब्रॉन्ज मेडल पुरुष वर्ग में रोहन कुमार (89 किलो भार वर्ग) ने भी जीत हासिल की.

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 18 जिलों से 220 प्रतिभागी भाग लिए थे और बेगूसराय जिला भारोत्तोलन टीम ओवरऑल में तीसरे स्थान पर रहा. जबकि पटना जिला भारोत्तोलन की टीम सबसे अधिक नंबर लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरे स्थान पर एकलव्य की टीम रहें.
इस प्रतियोगिता में बेगूसराय जिला भारोत्तोलन के अध्यक्ष और बिहार के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय रेफरी रजनीश भास्कर को बिहार भारोत्तोलन संघ के द्वारा जूरी प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी दी गई थी. बेगूसराय भारोत्तोलन की टीम की अगुवाई जिले के कोच भूपति गौतम ने की.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details