बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: ओलंपिक में मेडल लाने का माद्दा रखने वाली तैराक पायल को मिला मदद का भरोसा - बेगूसराय न्यूज

पायल का दावा है कि सरकार अगर उसके आर्थिक परेशानियों को दूर कर दे तो वह ओलंपिक में भी भारत के लिए मेडल लाएंगी. उनके इस दावे को सुनकर जिले के खेल अधिकारी भुवन कुमार ने पायल को मदद का भरोसा दिया है.

नेशनल तैराक पायल पंडित

By

Published : Aug 30, 2019, 8:03 PM IST

बेगूसराय: जिले की नेशनल तैराक पायल पंडित की गरीबी से जुड़ी समस्याओं को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर के बाद बेगूसराय के खेल अधिकारी ने पायल की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. साथ ही उन्होंने स्थानीय वरीय अधिकारी समेत खेल मंत्रालय के अधिकारियों से भी इस बाबत बात करने का आश्वासन दिया है.

पायल से ईटीवी भारत संवाददाता ने की बातचीत

पायल एक नेशनल तैराक होने के साथ-साथ यूनिसेफ की पूर्व ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं. पायल का दावा है कि सरकार अगर उसके आर्थिक परेशानियों को दूर कर दे तो वह ओलंपिक में भी भारत के लिए मेडल लाएंगी. उनके इस दावे को सुनकर जिले के खेल अधिकारी भुवन कुमार ने पायल की मदद करने की सोची है.

खेल अधिकारी ने दिया मदद का भरोसा

खिलाड़ियों की मदद करेगा खेल विभाग
खेल अधिकारी ने पायल पंडित और पायल पंडित जैसे तमाम खिलाड़ियों को आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि जो खिलाड़ी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, उसके लिए खेल विभाग गंभीरता से काम करेगा. विभाग हर संभव मदद करने की कोशिश करेगा.

अभ्यास करती पायल

पायल की मदद में जुट गए हैं अधिकारी
पायल पंडित के मामले में खेल अधिकारी भुवन कुमार ने बताया कि स्थानीय अधिकारी से बात करनी हो या खेल मंत्रालय के अधिकारियों से, पायल पंडित के लिए कोई विशेष योजना बनाकर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए वो प्रयास शुरू कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details