बेगूसराय: प्रदेश में चिकित्सा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिले के सभी एएनएम को स्पेशल एप्लीकेशन लोडेड टैब दिया जा रहा है. इस टैब के माध्यम से वे अपने क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला और पुरुषों की स्क्रीनिंग कर डाटा दर्ज करेंगी.
'टैब में रहेगा स्पेशल सॉफ्टवेयर'
इस बाबत जिले के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के एएनएम में टैब वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इस टैब में एक स्पेशल सॉफ्टवेयर रहेगा. जिसके माध्यम से वे इसमें सभी डाटा को दर्ज करेंगी. जिससे संबंधित क्षेत्र के मरीजों की मॉनिटरिंग हेल्थ सेंटर से लेकर केंद्रीय स्तर तक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम इसके लिए हाइपरटेंशन, शुगर, कैंसर रोगियों को इसके माध्यम से जागरूक किया जाएगा. योजना के प्रथम चरण में पांच सौ एएनएम को टैब उपलब्ध कराए जाएंगे.जिसके बाद यह सिलसिला जारी रहेगा.