बेगूसराय: गुरुवार को दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1200 की संख्या में लोग बरौनी पहुंचे. यात्रियों में छात्रों के साथ-साथ दिल्ली में काम कर रहे श्रमिक भी शामिल थे. बरौनी स्टेशन पर पहुंचने के बाद सबसे पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से अपने-अपने जिले के लिए भेजा गया. इस दौरान यात्रियों के लिए बरौनी प्लेटफार्म पर नाश्ते और पानी का प्रबंध किया गया था.
दिल्ली से बरौनी पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भेजा गया घर - दिल्ली से बरौनी पहुंची स्पेशल ट्रेन
दिल्ली से श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को बरौनी स्टेशन पहुंची. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी लोगों को अपने घर भेज दिया गया.
लॉक डाउन की वजह से बढ़ी परेशानी
यात्रियों ने कहा कि जब तक सब ठीक था, तब तक काम मिल रहा था. लेकिन लॉक डाउन की वजह से तमाम परेशानी होने लगी. एक तरफ जहां लोगों के रोजगार खत्म हो गए. वहीं खाने-पीने की भी समस्याएं आने लगी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार की ओर से लगातार किए जा रहे दावे को सिरे से खारिज कर दिया.
सभी को भेजा गया घर
छात्रों और श्रमिकों ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से भी रोजगार उत्पन्न करने और शिक्षा के तमाम दावे किए जा रहे हैं. लेकिन धरातल पर उसका क्या लाभ मिलता है, वो भविष्य ही बताएगा. वहीं सदर एसडीएम ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सभी को संबंधित जिला भेज दिया गया है.