बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः DSP की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद SP कार्यालय सील - Corona infection

बेगूसराय में एक डीएसपी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद से एसपी कार्यालय को 3 दिन के लिए सील कर दिया गया है.

report
report

By

Published : Jun 25, 2020, 7:21 AM IST

बेगूसरायः जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस कार्यालय में कार्यरत एक डीएसपी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर एसपी ऑफिस को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सरकारी कार्यालयों में हाथ से कागज नहीं लेने का निर्देश देते हुए, व्हाट्सएप या मेल के जरिये लोगों से आवेदन लेने की हिदायत दी है.

SP कार्यालय सील
बता दें कि कोरोना वायरस का प्रभाव जिले में धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. अब इसके लपेटे में पुलिस महकमे के लोग भी आ रहे हैं. पुलिस डिपार्टमेंट के एक वरीय अधिकारी के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एहतियात के तौर पर एसपी ऑफिस को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही साथ कार्यालय में पदस्थापित सभी कर्मियों को जांच कराने का निर्देश दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस महकमे में हड़कंप
गौरतलब है कि अब तक जिले में 359 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं 800 से अधिक अभी भी संदिग्ध हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं, डीएम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में भी खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद अब सरकारी दफ्तरों में भी लोगों का आना जाना शुरू हो गया है. जिस वजह से कोरोना वायरस का खतरा अधिक हो गया है.

आवेदन लेने में इलेक्ट्रॉनिक साधनों का करें उपयोग
डीएम ने कहा कि पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि यथासंभव वह आवेदन लेने में इलेक्ट्रॉनिक साधनों का उपयोग करें. साथ ही जिले वासियों से डीएम ने अपील की है कि आवश्यक ना हो तो अपने घरों से ना निकलें. बहरहाल पुलिस मुख्यालय में कार्यरत डीएसपी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें तलाश कर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details