बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय के नए एसपी का थानेदारों को टास्क, जनता दरबार में आए मामलों पर जल्द कार्रवाई का निर्देश - SP Yogendra Kumar Heard Complaints

बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने एसपी कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया था, इस दौरान 35 से ज्यादा फरियादियों ने एसपी को अपनी शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद समेत कई मामले सामने आयी है. पढ़िए पूरी खबर...

एसपी ने थानेदारों को दिया टास्क
एसपी ने थानेदारों को दिया टास्क

By

Published : Jan 13, 2022, 9:51 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले के (Janta Darbar At Begusarai SP office)एसपी कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में पुलिस कप्तान योगेंद्र (SP Yogendra Kumar Heard Complaints) कुमार ने 35 से 40 फरियादियों की फरियाद सुना और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस दौरान एसपी ने जिले के सभी (SP Instruction To Police Officers In begusarai) थानेदारों को सभी मामलों पर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना डीएम की अपील, मकर संक्रांति पर गंगा में स्नान से करें परहेज
इस संबंध में बेगूसराय के एसपी ने बताया कि, आज कुल 35 से 40 फरियादियों की फरियाद सुनी गई. जिसमें मुख्य रुप से घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, एटीएम से पैसे निकाल लेने जैसे मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि, जनता दरबार आए मामलों पर जल्द से जल्द कार्रवाई किया जाए, और फरियादियों की परेशानियों को दूर किया जाए.

एसपी ने थानेदारों को दिया टास्क

ये भी पढ़ें-सम्राट अशोक के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सियासत गर्म, लेखक दया प्रकाश सिन्हा का फूंका पुतला
वहीं, एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि, जनता दरबार में आए बड़े मामलों की जांच सर्कल इंस्पेक्टर और एसडीपीओ करेंगे. ताकि जो लोग जनता दरबार में आते है उनकी समस्या पर ससमय कार्रवाई सुनिश्चित हो सके. बताते चलें कि आज जनता दरबार में महिला और पुरुष दोनों फरियादी पहुंचे थे और एसपी से मिलकर उन्होंने अपनी समस्याओं को साझा किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details