बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बालिका गृह मामले में एसपी का बयान, कहा- पांचवीं लड़की की तलाश जारी

जिला मुख्यालय के रतनपुर के बालिका सुधार गृह की व्यवस्थाएं एक बार फिर संदेह के घेरे में है. गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार बालिका गृह की व्यवस्था और सुरक्षा के मामले में कमी पाई गई थी. वहीं, एक बार फिर लड़कियों के भागने के बाद गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बेगूसराय बालिका गृह मामले में एसपी ने दिया बयान

By

Published : Sep 9, 2019, 5:22 PM IST

बेगूसराय: जिले के नगर थाना क्षेत्र के रतनपुर के बालिका गृह की पांच लड़कियां गार्ड के हाथ-पैर बांध कर फरार हो गईं. लड़कियों के फरार होने की सूचना मिलते ही शेल्टर होम में हड़कंप मच गया. गृह संचालक ने प्रशासन को मामले की जानकारी दी है. वहीं, फरार लड़कियों में से चार को बेगूसराय स्टेशन से बरामद कर लिया गया है. जबकि एक की तलाश अभी जारी है.

पांचवी लड़की की तलाश में जारी है छापेमारी

जिला जीआरपी ने पकड़ा
घटना की जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस के साथ ही बेगूसराय जीआरपी को भी सतर्क रहने को कहा था. वहीं, जिले के एसपी अवकाश कुमार ने सभी थानों को अलर्ट पर रखा था. जीआरपी और आरपीएफ को भी लड़कियों की पहचान करने के लिए उनकी तस्वीरें मुहैया कराई गई थीं. जीआरपी और आरपीएफ तस्वीरों के आधार पर लड़कियों की खोजबीन कर रही थी. तभी फरार लड़कियां रेलवे स्टेशन के एक कोने में बैठी मिली. जीआरपी ने सभी लड़कियों को हिरासत में लेने के बाद नगर थाना को सूचना दी है. फिलहाल पांचवीं लड़की का अभी भी पता नहीं लग पाया है.

एसपी अवकाश कुमार
अन्य जिलों में भी तलाश जारी

क्या बोले एसपी
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पांचवी लड़की जिला सहित अन्य जिलों में भी छापेमारी जारी है. पुलिस जल्द ही उसे भी बरामद कर लेगी. उन्होंने कहा कि बालिका गृह से लड़कियों का भागना काफी गंभीर मामला है और आगे जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि किन स्थितियों में लड़कियां वहां से भागने में सफल हो गई.

अन्य जिलों में भी तलाश जारी
एसपी अवकाश कुमार

संदेह के घेरे में बालिका गृह
जिला मुख्यालय के रतनपुर के बालिका सुधार गृह की व्यवस्थाएं एक बार फिर संदेह के घेरे में है. गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार बालिका गृह की व्यवस्था और सुरक्षा के मामले में कमी पाई गई थी. वहीं, एक बार फिर लड़कियों के भागने के बाद गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्याम कुमार ने बताया कि भागने वाली लड़कियों में दो लड़कियों को हमारी संस्था ने एक रेड लाइट एरिया से बरामद कर बालिका सुधार गृह को सौंपा था. जो फिर से भागने का प्रयास कर रही थी.

पांचवीं लड़की की तलाश जारी

पहले भी हुई है ऐसी घटनाएं
बता दें कि बीते दिनों पटना के मोकामा के बालिका गृह से सात लड़कियां फरार हो गई थीं. जिसमें से पांच लड़कियां मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम की थी. लड़कियों के फरार होने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था. जिसमें 6 लड़कियां दरभंगा में मिल गई थीं. ऐसे ही मुजफ्फरपुर बालिका गृह से कुछ लड़कियां भाग गई थी. मामले की जांच करने पर पता चला था कि बालिका गृह से करीब 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को जमकर फटकार लगाई थी.

बालिका गृह मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details