बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हैं सोहित, हेलमेट के लिए दे रहे आर्थिक सहयोग - जागरुकता अभियान

सोहित तांती लोगों को नए मोटर अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी बांट रहे हैं. साथ ही सुरक्षित जीवन के लिए इस कानून की महत्ता पर भी चर्चा कर रहे हैं.

सोहित तांती

By

Published : Sep 16, 2019, 12:45 PM IST

बेगूसराय: देश में हाल ही में लागू नए मोटर अधिनियम को लेकर कई राजनीतिक दल अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. वहीं, इस कानून को सफल बनाने की मुहिम न सिर्फ जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही है, बल्कि आम लोग भी इसे सफल बनाने के लिए तरह-तरह से जागरुकता अभियान चला रहे हैं. जागरूकता का यह सिलसिला शहर ही नहीं ग्रामीण और सुदूर इलाकों में भी चलाया जा रहा है. ऐसे ही एक उत्साही युवक हैं सोहित तांती.

बेगूसराय की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हैं सोहित

हेलमेट के लिए करते हैं आर्थिक सहयोग
सोहित तांती लोगों को इस कानून के प्रावधानों की जानकारी बांट रहे हैं. साथ ही सुरक्षित जीवन के लिए इस कानून की महत्ता पर भी चर्चा कर रहे हैं. इनकी खास बात यह है कि ग्रामीणों और युवाओं के सहयोग से वह लोगों को हेलमेट खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं. पिछड़े समाज के लोगों को बरसों से जागरूक करने का काम करने वाले सोहित तांती एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. साथ ही सरकार के अच्छे कामों की तारीफ और उसका प्रचार-प्रसार करना इनका स्वभाव है. वहीं, गलत नीतियों पर आंदोलन और विरोध करने से भी नहीं चूकते हैं.

लोगों को जागरूक करते सोहित

प्रयास की हर तरफ तारीफ
सोहित तांती इस कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए सुदूर इलाकों के लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. उनके इस जागरूकता अभियान का असर आम लोगों पर कितना पड़ेगा यह तो भविष्य की बात है, पर इस शुरूआत से ग्रामीण इलाके में इस एक्ट की पूरी जानकारी और इसकी जरूरत के संबंध में लोग भली-भांति अवगत हो रहे हैं. सरकार के इस नए कानून में आम लोगों को हर्जाने के रूप में जहां मोटी रकम चुकानी पड़ रही है. वहीं, सोहित ग्रामीणों को इस जागरूकता अभियान में लोगों को नसीहत के साथ हेलमेट खरीदने के लिए आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं. इनके इस प्रयास की हर कोई तारीफ कर रहा है.

सोहित तांती, सामाजिक कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details