बेगूसराय: जिले में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत जनजागरण ने जीडी कॉलेज से नौलखा मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकली. जिसमें हजारों की संख्या में लोग इसमे शामिल हुए. ये शोभा यात्रा जीडी कॉलेज से शुभारंभ होकर नगर क्षेत्र के तमाम चौक-चौराहों हुए नौलखा मंदिर पहुंचा.
राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत बुधवार को निकली गए इस शोभायात्रा में काफी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे. इस शोभायात्रा के माध्यम से लोगों से अपील की गए कि देश का हर हिन्दू मंदिर निर्माण में कुछ न कुछ सहयोग करे.