बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का खौफ: होम कोरोनटाइन पर रखे गए बेगूसराय के 6 हजार से अधिक लोग

कोरोना वायरस के कारण बेगूसराय में 6,000 से अधिक व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, जरूरी सामानों की होम डिलीवरी शुरू की गई है.

लोगों को किया गया कोरोनटाइन
लोगों को किया गया कोरोनटाइन

By

Published : Mar 31, 2020, 12:45 PM IST

बेगूसराय: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है. बावजूद इसके बेगूसराय के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग काफी डरे-सहमे हुए हैं. जिले में तकरीबन 6 हजार से अधिक लोगों को होम कोरोनटाइन पर रखा गया है.

इसके अलावा डीएम अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर बाजारों में सामानों के रेट को भी फिक्स कर दिया गया है. वहीं, कुछ इलाकों में राशन सामग्री और सब्जियों की होम डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है. डीएम लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.

डीएम ने दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 6,000 से अधिक लोगों को होम कोरोनटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से लॉक डाउन से उत्पन्न स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है. साथ ही ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि आमजनों को अपने घरों में रहते हुए ही आवश्यक सामानों की पूर्ति होती रहे. आवश्यक वस्तुओं को ढोने वाली मालवाहक गाड़ियों के परिचालन को भी व्यवस्थित किया जा रहा है.

अरविंद कुमार वर्मा, डीएम

जिला प्रशासन की ओर से की गई है खाने की व्यवस्था

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ज्ञान भारती स्कूल और बस स्टैंड, बेगूसराय में आपदा राहत केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. जहां मुख्य रूप से प्रवासी मजदूरों, भिक्षुओं और जरूरतमंदों के भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details