बेगूसराय:बलिया अनुमंडल अस्पताल में बिहार सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए प्रत्येक प्रखंड स्तरीय अस्पताल में एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच की गई है. लेकिन बलिया में कोरोना संक्रमितों के आने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जिसकी वजह से बलिया के लोगों में दहशत फैला हुआ है. वहीं बुधवार को 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं.
31 लोगों की जांच
बुधवार को स्थानीय पीएचसी बलिया में एंटीजेन किट से 31 लोगों की जांच की गयी. जिसमें एक महिला भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर सहित इफको बाजार के एक कर्मी और एक बलिया प्रखंड कर्मी सहित 6 लोग संक्रमित पाये गये हैं.
आईसोलेशन सेंटर में भर्ती
स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय महिला बैंक मैनेजर, 32 वर्षीय प्रखंड कर्मी, 25 वर्षीय इफको बाजार कर्मी सहित बरबीघी के 35 वर्षीय, 32 वर्षीय युवक स्टेशन रोड और एक 45 वर्षीय युवक का नाम शामिल है.
संक्रमित व्यक्तियों में महिला भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर और इफको बाजार कर्मी में कोरोना के लक्षण पाये जाने से उन्हें अनुमंडल अस्पताल में बनाये गये आईसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जबकि अन्य संक्रमितों को होम आईसोलेशन में रखा गया है. वहीं संक्रमित पाये गये व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है.
परिसर को किया गया सेनेटाइज
कोरोना संक्रमण के 6 मामले आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने व्यापार मंडल स्थित इफको बाजार, प्रखंड कार्यालय और संक्रमित बैंक मैनेजर के बैंक को दमकल की गाड़ी से सेनेटाइज करवाया है.