बेगूसराय: जिले में अपराधियों के गिरोह ने हथियार के बल पर एक राह चलते युवक के साथ लूट-पाट की. इस लूट में 6 अपराधी शामिल थे. जिला पुलिस के पास मामला आते ही इसपर तुरंत कार्रवाई की गयी. इस घटना के 3 घंटे बाद ही पुलिस ने सभी अपराधियों को धर दबोचा. लेकिन, इस घटना में 1 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
बेगूसराय: लूट के बाद पुलिस ने दिखाई चुस्ती, 3 घंटे के भीतर ही अपराधियों को दबोचा - 6 अपराधी गिरफ्तार
लूट की घटना की सूचना मिलते ही जिला एसपी अवकाश कुमार ने एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू की. 3 घंटे अंदर ही पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
![बेगूसराय: लूट के बाद पुलिस ने दिखाई चुस्ती, 3 घंटे के भीतर ही अपराधियों को दबोचा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3935238-thumbnail-3x2-begusarai.jpg)
घटना 3 घंटे बाद ही पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साख गांव का है. जहां मंगलवार को अपराधियों ने दिन के तीन बजे एक युवक से पांच हजार पांच सौ रुपये लूट लिये. घटना की सूचना मिलते ही जिले के एसपी अवकाश कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया और उसके बाद कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई के महज 3 घंटे बाद ही पुलिस ने 6 अपराधियों को 18 मैटिक पिस्टल, दो देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा. इसके अलावा पुलिस ने लूट के पांच हजार पांच सौ रुपये और मोबाइल भी बरामद कर लिया.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
लूट की घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस बल पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. लगातार फायरिंग के बाद बदमाशों ने हथियार रख दिये. हांलाकि इस मुठभेड़ मे एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि वारदात के महज 3 घंटे बाद ही हमने इन बदमाशों को पकड़ा है. यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है. पकड़े गए अपराधियों में छोटू कुमार,गोपाल कुमार, रंजन कुमार, राहुल श्रीवास्तव, दौलत कुमार आदि शामिल हैं.