बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से कुल 3 हजार 460 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 15 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहींं दो संदिग्ध कोरोना संक्रमण मरीज का जांच टेस्ट नेगेटिव आया है.
कोरोना वायरस को लेकर गंभीर हो रहे हालात, DM ने कहा- जल्द शुरू होगी आपात राहत योजना - अरविंद कुमार वर्मा
बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के उद्देश्य से जिले में सभी प्रकार के एहतियात बरते जा रहे हैं. ऐसे लोग जो गृहविहीन हैं उनके लिये जल्द ही आपात राहत योजना शुरू की जाएगी. जहां उनके लिये भोजन और ठहरने की व्यवस्था रहेगी.
कोरोना वायरस से मृत्यु की खबर का किया खंडन
डीएम ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिले में दो व्यक्तियों के कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत्यु की खबर का खंडन किया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में तत्काल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं है. क्योंकि दोनों व्यक्तियों की मृत्यु उपरांत उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी के लिये आवश्यक सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया है. जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों मृतक कोरोना पोजेटिव थे या नहीं. साथ ही बताया कि दोनों परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन रहना आवश्यक
डीएम ने बताया कि जो भी लोग बाहर से आये हैं उनकी सूची तैयार की गयी है. उन सभी के घर पर आशा कार्यकर्ता प्रतिदिन स्थितियों का जायजा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी व्यक्ति 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में जरूर रहें. हो सके तो ये एक अलग कमरे में रहें.
जल्द शुरू होगी आपात राहत स्किम
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के उद्देश्य से जिले में सभी प्रकार के एहतियात बरते जा रहे हैं. ऐसे लोग जो गृहविहीन हैं उनके लिये जल्द ही आपात राहत स्कीम शुरू की जाएगी. जहां उनके लिये भोजन और ठहरने की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि जिले में खाद्य और मेडिसिन की कमी न हो इसके लिये व्यवसायियों के साथ बैठक की गयी है.साथ ही डीएम ने कुछ राशन दुकानदारों से अपील की है कि आप होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करें.