बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मतदाता जागरूकता के लिए शुरू किया गया हस्ताक्षर अभियान, उड़ाए गए गुब्बारे - तीन नवम्बर को होने हैं चुनाव

बेगूसराय जिले में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. यह अभियान स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा आयोजित किया गया था. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की पूरी प्रक्रिया संक्रमण मुक्त माहौल में संपन्न कराए जाएंगे.

हस्ताक्षर अभियान.
हस्ताक्षर अभियान.

By

Published : Oct 24, 2020, 7:50 AM IST

बेगूसराय:जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में स्वीप के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने मतदान तिथि से युक्त गुब्बारा उड़ाकर मतदान करने का संदेश दिया.

देखें रिपोर्ट.

तीन नवम्बर को होने हैं चुनाव
इस कार्यक्रम का आयोजन स्वीप एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा आयोजित किया गया था. इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन नवम्बर (मंगलवार) को मतदान की तिथि निर्धारित है तथा सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान की जा सकेगी. जिले में मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पर्याप्त सुरक्षा के बीच संपादित करने हेतु जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है.

मतदाताओं का किया जाएगा थर्मल स्कैनिंग
जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) ने वैश्विक तौर पर मानव समुदाय को प्रभावित किया है. बेगूसराय जिला भी कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित रहा है तथा वर्तमान में भी इसके खतरे मौजूद हैं. लेकिन, मतदाता आश्वस्त रहें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान की पूरी प्रक्रिया संक्रमण मुक्त माहौल में संपन्न कराए जाएंगे. इसके लिए मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा, जिसके लिए आशा/एएनएम प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं. साथ ही सभी मतदाताओं का थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा.

मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा ग्लब्स
इस दौरान जिस मतदाता के शरीर का तापमान सामान्य होगा, उन्हें हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराया जाएगा तथा उनके हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही उन्हें मतदान के लिए मतदान कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. थर्मल स्कैनिंग के दौरान यदि किसी मतदाता का तापमान 100.4 डिग्री या उससे अधिक पाया जाता है तो उन्हें पंद्रह मिनट बाद पुनः थर्मल स्कैनिंग के लिए बुलाया जाएगा. इस दौरान भी तापमान 100.4 डिग्री या उससे अधिक रहता है तो उन्हें मतदान के अंतिम घंटे में ही मतदान की सलाह दी जाएगी. मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी के अनुपालन के लिए एक साथ अधिकतम 20 मतदाताओं को ही मतदान के लिए पंक्ति में खड़े होने की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details