बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय जिले में रील्स बनाने के चक्कर में दो गुटों में गोली चल (Shot while making reels in Begusarai) गयी. इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में इनका इलाज चल रहा है. घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के समीप की है. फिलहाल दोनों युवक खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. गोलीबारी की सूचना पर लाखो थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Begusarai News: गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्त के साथ स्नान करने गया था घाट
डर से नाम नहीं बता रहेः घटना के संबंध मे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को सोशल मिडिया के लिए रील्स बनाने के लिए कुछ टिन एजर लड़के जमा हुए थे. तभी इनके बीच झड़प हो गयी. जिसके बाद एक गुट के एक लड़के ने रील्स बनाने के लिए लायी गयी बंदूक से फायर कर दी. जिसमें दो लड़के गंभीर रूप से घायल हो गये. एसपी ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद लाखो थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों गुट आपस में दोस्त हैं. डर से उनका नाम नहीं बता रहे हैं.
कैमरा छीनने का विरोधः घायल दोनों युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अशोक महतो के पुत्र जतिन कुमार एवं राकेश कुमार गुप्ता के पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में की गई है. इस मामले में ऋषभ के पिता राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि आज दोनों दोस्त साईं मंदिर घूमने के लिए गये थे. उसी दौरान साईं मंदिर में दोनों दोस्त अपने कैमरे से फोटो शूट कर रहे थे. तभी साईं मंदिर में तीन के संख्या में रहे बदमाशों ने उनसे कैमरा छीनने का प्रयास किया. जब दोनों युवकों ने कैमरा छिनने का विरोध किया तो उनके ऊपर गोली चला दी. जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
"घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए बदमाशों की पहचान करने का आदेश दिया गया है. यह देखा जा रहा है कि बहुत सारे लड़के रील्स बनाने के लिए Illegal Activities कर रहे हैं. जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे ताकि फिर दुबारा ऐसी घटना ना घटे"-योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय