बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: बेगूसराय में आपसी रंजिश, बदमाशों ने युवक के मुंह में मारी गोली - Shot man in Mutual Enmity at Begusarai

बेगूसराय के महमदपुर मोहल्ले में आपसी रंजिश के चलते युवक को गोली मार दी (Shot man in Mutual Enmity at Begusarai) गई. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया है कि यह रंजिश पिछले आठ साल की है. पढे़ं पूरी खबर...

बेगूसराय में आठ साल पहले का रंजिश
बेगूसराय में आठ साल पहले का रंजिश

By

Published : Jul 22, 2022, 12:17 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक युवक को गोली मारी (Crime In Begusarai) गई. गोली लगने से उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिले के नगर थाना क्षेत्र में पहले से चली आ रही आपसी रंजिश में गुरुवार की रात बदमाशों ने ताड़ी के दुकान पर बैठे युवक को मुंह में गोली मार दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें :-बेगूसराय: मजदूर की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने टेंट मालिक पर लगाया हत्या का आरोप

युवक के मुंह में मारी गोली: बताया जाता है कि महमदपुर निवासी मिट्ठू साह (30 वर्ष) पिता रामेश्वर साह है. वह मुहल्ले के ही ताड़ी दुकान के पास रात के समय बैठा हुआ था. उसी समय गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने उसपर गोली चला दिया और वहां से फरार हो गया. वहीं गोली जाकर युवक के मुंह में लग गई. घायल हुए युवक को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की पूछताछ में डॉक्टर ने बताया कि घायल युवक की हालत अभी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें :- बेगूसराय: ससुराल में युवक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप


पुरानी रंजिश में मारी गोली:युवक के परिजनों का आरोप है कि 8 साल पहले पोखरिया गांव निवासी गौतम कुमार के साथ मारपीट हुई थी. उस मारपीट के समय घर में आग भी लगा दिया गया था. उसी रंजिश को लेकर मिट्ठू साह को गोली मारी गई है. सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details