बेगूसराय:बिहार (Bihar) में जमीन विवाद (Land Dispute) में हिंसा का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेगूसराय (Begusarai) जिले का है. जहां साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एक बच्ची को गोली लगने की भी खबर है.
ये भी पढ़ें:Crime in Bihar: भोजपुर में टूट रहे आपराधिक घटनाओं के रिकॉर्ड, 7 महीने में 64 लोगों की हत्या
घटना के संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि जमीन विवाद के चलते पिछले तीन दिन से पड़ोसी प्रिंस कुमार और उसके पिता विवेक कुमार मारपीट कर रहे थे. मंगलवार को भी मारपीट की गई. वहीं मंगलवार की शाम पड़ोसी ने मेरे बेटे पर हथियार से हमला कर दिया. जिसमें उसके कान कट गये. वहीं मेरी बेटी को गोली मारकर दोनों मौके से फरार हो गए.