बेगूसराय:जिले में छठ घाट पर डांस करने के दौरान कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया. इस विवाद में जहां अपराधी ने चाचा को गोली मार दी. वहीं, भतीजा बाल-बाल बच गया. घटना बखरी थाना क्षेत्र के मौजिहारीसिंघ पंचायत के इमादपुर गांव की है.
आपस मे लड़ने लगे युवक
बखरी थाना क्षेत्र इमादपुर गांव में छठ घाट पर कुछ स्थनीय युवक डांस कर रहे थे. इसी दौरान कुछ युवक आपस मे लड़ने लगे. बात इतनी बिगड़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई. जिसके बाद गांव के ही राजा कुमार नामक युवक वहा से निकलकर घर गया. फिर वो पिस्तौल लेकर घाट पर पहुंचा गया और युवक पर पिस्तौल से गोली दाग दी.
छठ घाट पर डांस करने के विवाद में चली गोली आरोपी युवक ने तान दी पिस्तौल
इस घटना में जहा देवदास कुमार को जहा सर पर गोली लगी है. वहीं, देवदास के भतीजा रविरंजन कुमार को गोली शरीर के पास से निकाल गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद दूसरे युवक आरोपी को पकड़ने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद आरोपी युवक ने एक बार फिर से पिस्तौल उन युवकों पर तान दी. जिसके बाद मौजूद युवक वहा से भाग निकला.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहां मौजूद लोगों ने घटना की सुचना बखरी थाने को दी. जिसके बाद घायल युवक को स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया. जिसके बाद डॉक्टर ने युवक को सदर आस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल, युवक का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.