बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में युवक कीहत्या (Murder in begusarai) कर दी गई. जिले केमुफस्सिल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई है. जिसमें एक पक्ष की ओर से एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उधर, घायल को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला कंकौल गांव का है.
ये भी पढ़ें - दरभंगा में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा
जमीन विवाद में गोलीबारी:यह मामला थाना क्षेत्र के कंकौल गांव का है. ग्रामीण ललन यादव के पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ जमीन का विवाद चल रहा था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. उसी समय पहले पक्ष से व्यक्ति ने बीच बचाव की कोशिश की, तो उस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गोली चला दिया. घायल मनोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.