बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: बरगद की टूटी डाली छूते ही दुकानदार की मौत, तेज बारिश के बाद पेड़ की टहनी पर प्रभावित था करंट

बेगूसराय में बजली के करेंट की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई, घटना उस वक्त हुई जब व्यक्ति एक पेड़ पर गिरे बिजली के तार से प्रभावित करंट की चपेट में आ गया.

बजली करेंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत
बजली करेंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत

By

Published : Aug 8, 2023, 9:40 AM IST

बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में एक बार फिर बिजली करंटकी चपेट में आने से एक दुकानदार की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बरगद की डाल टूट कर गिर जाने और उस पर बिजली के तार टूट कर संपर्क में आने से यह हादसा हुआ है. घटना लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के शांति नगर मुहल्ला की है.

ये भी पढ़ेंःबेगूसराय में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

बरगद के पेड़ पर गिरा था बिजली का तारःमृतक की पहचान बाघा निवासी सुरेश महतो के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सुरेश महतो बाघा में ही एक दुकान चला कर अपना जीवन यापन करते थे, बीती रात बारिश हो रही थी उसी वक्त बरगद का एक डाल टूट कर गिर गया. बरगद के पेड़ पर बिजली का तार गुजर रहा था और सुरेश महतों उसके संपर्क में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

डॉक्टर ने मृत घोषित कियाःइस संबंध में स्थानीय गौरव कुमार ने बताया कि घटना के बाद गंभीर हालत मे मृतक को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गौरव कुमार ने बताया कि बिजली के करंट की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है.

"सोमवार को बारिश बहुत तेज हुई और बरगद के टूटी टहनी पर बिजली का तार टूट कर गिर गया. इसी की चपेट में सुरेश महतो आ गए और उनकी मौत हो गई. सुरेश महतो बाघा में अपनी दुकान चलाते थे. प्रशासन से मांग है कि उनके परिवार को मुआवजे की राशि दी जाए"- गौरव कुमार, स्थानीय

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंपाः वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद लोहिया नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details