योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में दुष्कर्म मामले में एक थानाध्यक्ष और चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने इस मामले में कार्रवाई की. एसपी ने बताया कि चौकीदार के द्वारा घटना की सूचना देने में लापरवाही बरती गई थी, साथ ही थानाध्यक्ष उक्त इलाके में सही से गश्ती नहीं कर रहे थे. इसी को देखते हुए दोनों पर कार्रवाई की गई है. मामला जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का है. आठ मार्च को होली के दिन नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ेंःGopalganj Crime News: आभूषण दुकान में डकैती करने वाला दिल्ली से दबोचा गया, दिनदहाड़े डाला था डाका
चौकीदार पर सूचना नहीं देने का आरोपः बेगूसराय एसपी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच के क्रम में सामने आया कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गांव में आरोपी गांजा बेचता था. उसकी दुकान पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता था. इसी कारण होली के दिन इस तरह की घटना हुई थी. इस मामले में घटनास्थल क्षेत्र का चौकीदार मनोज तांती ने समय से पुलिस को जानकारी नहीं दी थी. इस कारण चौकीदार को दोषी मानते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है.
थानाध्यक्ष नहीं कर रहे थे गश्तीः साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष के द्वारा चौकीदारी परेड व गश्ती नहीं की जा रही थी. अपनी टीम के उपर नियंत्रण में कमी थी. जिसके कारण थाना प्रभारी दिनेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नियामित रूप से गश्ती कर सूचना संकलन करने, चौकीदारी परेड, गांव वार असामाजिक तत्वों की सूची बनाकर लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
"आठ मार्च को होली के दिन दो नाबालिग लड़की से रेप की घटना सामने आई थी. इस मामले में दो आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल के चौकीदार ने इसके बारे में समय से पुलिस को सूचना नहीं दी थी साथ ही साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष सही से गश्ती नहीं कर रहे थे, जिस कारण दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है."- योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय