बेगूसराय: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. इससे बचने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जिले में लोगों को कोरोना से जागरूक करने के लिए प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. शहर के 20 महत्वपूर्ण स्थलों पर सड़क के बीचो-बीच कोरोना की आकृति के साथ-साथ इससे बचने का संदेश भी लिखा जा रहा है. वहींं. रोजगार मिलने से पेंटर भी काफी खुश हैं.
बेगूसराय जिला प्रशासन कोरोना को लेकर काफी गंभीर है. प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अपील कर रहा है. प्रशासन लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. नए नए तरीका अपना रहा है. अब सड़कों पर कोरोना की आकृति बनाकर लोगों को इससे बचने का संदेश लिखा जा रहा है. इसके तहत शहर के 20 महत्वपूर्ण स्थलों का चयन किया गया है, जहां ये काम तेजी से चल रहा है. इस काम में लगे लोगों को उम्मीद है कि इसका खासा असर लोगों पर पड़ेगा.
बेगूसराय: सड़कों पर कोरोना की आकृति अब लोगों को करेगा जागरूक - Begusarai police
बेगूसराय प्रशासन कोरोना को लेकर काफी अलर्ट है. लोगों को बराबर जागरूक कर रहा है. अब शहर के 20 महत्वपूर्ण स्थलों पर सड़क के बीचो-बीच कोरोना की आकृति के साथ-साथ इससे बचने का संदेश भी लिखा जा रहा है.
पेंटरों ने लोगों से की अपील
पेंट का काम कर रहे कलाकारों ने भी लोगों से ये अपील किया कि कोरोना से बचने के उपायों को लोग गंभीरता से लें, जिससे ये बीमारी दूसरे लोगों तक ना फैले. वहीं, बेगूसराय में अब तक कोरोना के 13 मरीज मिले हैं. 8 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5 रह गई है.