बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहीद पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, 6 किमी तक लोगों ने की पदयात्रा - tribute

पटना एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया. हजारों की संख्या में लोगों ने कई किमी तक पदयात्रा निकाले.

पदयात्रा में शामिल लोग

By

Published : Mar 4, 2019, 8:07 AM IST

बेगूसराय: कुपवाड़ा आतंकी हमले में शहीद जवान पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया. पटना एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया. हजारों की संख्या में लोगों ने कई किमी तक यात्रा निकाले.

जिले के ध्यान चक्की गांव में शहीद पिंटू सिंह का शव जैसे ही उनके गांव पहुंचा. हजारों की संख्या में लोगों ने भारत माता के नारे लगाते हुए छह किलोमीटर तक अंतिम विदाई की पदयात्रा किये. लोग तिरंगे को लेकर शहीद पिंटू सिंह के नारे लगा रहे थे. सभी ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दिये.

पदयात्रा में शामिल लोग

मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद
बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. मुठभेड़ कुपवाड़ा के लंगेट इलाके में हुई थी. इसमे बिहार के सीआरपीएफ के एक इंस्‍पेक्‍टर पिंटू सिंह भी शहीद हो गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details