बेगूसराय: जिले में एक नाबालिग लड़की ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर एक साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने पड़ोस के एक युवक पर यह आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
बेगूसराय: शादी का झांसा देकर पड़ोसी ने एक साल तक किया यौन शोषण, FIR दर्ज - बेगूसराय में लड़की का शोषण
बेगूसराय में शादी का झांसा देकर पड़ोसी ने एक साल तक 16 वर्षीय लड़की का यौन शोषण किया. इस मामले में युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
शादी का झांसा देकर यौन शोषण
घटना नगर थाना क्षेत्र की है. पीड़िता का आरोप है कि 35 वर्षीय मोहम्मद इकबाल ने पड़ोस की एक 16 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बाद में शादी का झांसा देकर लगातार उसका यौन शोषण किया. इस बीच पीड़िता 6 माह की गर्भवती हो गई.
युवक पर प्राथमिकी दर्ज
पीड़िता ने डर की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई. लेकिन सोमवार को लोगों ने दोनों को देख लिया. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. पीड़िता ने मोहम्मद इकबाल पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.