बेगूसरायःबेगूसराय जिले (Begusrai District) के गढ़पुरा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध हरिगिरि धाम मंदिर (Harigiri Dham Temple) परिसर में शुक्रवार को आग लग गई. इस दौरान मंदिर परिसर स्थित सात दुकानें जलकर राख हो गई. चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने की घटना शुरू हुई. एक के बाद एक चार गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया. घटना के एक घंटे बाद अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची. इससे पहले आम लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था. आग से करीबन 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
इन्हें भी पढ़ें- बांका: 'जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा केस'
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गढ़पुरा हरिगिरि धाम परिसर में शुक्रवार शाम गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. घटना करीब साढ़े पांच बजे की है. बताया गया कि सर्वप्रथम मनोज साह के होटल में चाय बनाने के दौरान महिला ने जैसे ही माचीस जलाई, अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग बेकाबू हो गया. उसके बाद आसपास की 7 दुकानों में आग फैल गई. आग से करीबन 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.