बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 7 लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई पिकअप बरामद - बेगूसराय में 7 लुटेरे गिरफ्तार

समस्तीपुर में बीते दिनों में तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली के पास हुए पिकअप लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Seven robbers arrested
Seven robbers arrested

By

Published : Jan 6, 2021, 5:32 PM IST

बेगूसराय: तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली के पास हुए पिकअप लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने लूटी गई पिकअप के साथ सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने लूट के वक्त प्रयोग में लाई गई एक अन्य पिकअप और बाइक भी बरामद किया है. वहीं, गिरफ्तार किये गए सभी अपराधी समस्तीपुर जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते 27 दिसम्बर की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली के पास हुए पिकअप लूट कांड का खुलासा पुलिस ने किया है. इस मामले में पुलिस की एक खास टीम ने सभी अपराधी को समस्तीपुर जिला से गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एसपी अवकाश कुमार ने दिया है.

समस्तीपुर के सभी अपराधी
एसपी ने बताया कि समस्तीपुर जिला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकलोकमान का निवासी प्रिंस कुमार, अजनौर ढ़ेलसारा निवासी गोविंद कुमार, जितेन्द्र कुमार, मिंटू राय, विंदन कुमार, खोकसाहा निवासी नीतीश कुमार और गसपुर निवासी रोशन कुमार ने पिढ़ौली कुश्ती ढ़ाला के समीप पिकअप लूट लिया था.

ये भी पढ़ें -कुशवाहा समाज को साधने की कवायद! आरसीपी ने मेवालाल, मंजू वर्मा और कृष्ण नंदन वर्मा के साथ की बैठक

लूट कांड का उद्भेदन
घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी. टीम ने तकनीकी सहयोग और गुप्त सूचना के आधार पर मामले का उद्भेदन करते हुए लूटा गया पिकअप बरामद कर लिया. बदमाशों के पास से लूटा गया पिकअप, लूट में प्रयुक्त पिकअप, एक बाइक और छह मोबाइल बरामद किया गया.'- अवकाश कुमार, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details