बिहार

bihar

ETV Bharat / state

18 दिनों से अनशन पर बैठे अनुसेवकों को मिला DM का आश्वासन, खत्म किया धरना - अनुसेवक चंद्रशेखर सिंह

यह तीसरी बार था जब नियुक्ति की मांग को लेकर अनुसेवक चंद्रशेखर सिंह और दो अन्य लोग अनशन पर बैठे थे. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के आश्वासन के बाद धरने पर बैठे लोगों ने अनशन खत्म किया.

अनुसेवकों ने खत्म किया अनशन
अनुसेवकों ने खत्म किया अनशन

By

Published : Dec 13, 2019, 7:38 PM IST

बेगूसराय:जिले में बहाली की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से अनशन कर रहे अनुसेवकों की बात जिला प्रशासन ने सुनी है. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के आश्वासन के बाद धरने पर बैठे लोगों ने अनशन खत्म किया. यह तीसरी बार थी जब नियुक्ति की मांग को लेकर अनुसेवक चंद्रशेखर सिंह और दो अन्य लोग अनशन पर बैठे थे.

बता दें कि समाहरणालय में अनुसेवक के रूप में बहाली की प्रक्रिया के दौरान जिले के 3 लोगों की नियुक्ति नहीं हो पाई थी. जिसके खिलाफ ये तीनों लोग कोर्ट गए. कोर्ट ने इस मामले पर पैनल बनाने का आदेश दिया. लेकिन, इसके बावजूद इनकी बहाली नहीं हो पाई. पीड़ित अनुसेवकों का कहना है कि इनसे नियुक्ति के बदले 60 हजार रुपये घूस मांगे गए थे.

पीड़ित अनुसेवक ने सुनाई आपबीती

अनुसेवकों को मिल रहा नेताओं का साथ
अनुसेवकों के लिए आम लोगों के अलावा राजनीतिक दल के लोग भी लगातार प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि, शुक्रवार को जिलाधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद अनुसेवकों ने अनशन खत्म कर दिया है. लेकिन, रालोसपा के नेता ने साफ कहा है कि अगर इस बार लापरवाही हुई तो उग्र आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details