बेगूसराय:जिले में बहाली की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से अनशन कर रहे अनुसेवकों की बात जिला प्रशासन ने सुनी है. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के आश्वासन के बाद धरने पर बैठे लोगों ने अनशन खत्म किया. यह तीसरी बार थी जब नियुक्ति की मांग को लेकर अनुसेवक चंद्रशेखर सिंह और दो अन्य लोग अनशन पर बैठे थे.
18 दिनों से अनशन पर बैठे अनुसेवकों को मिला DM का आश्वासन, खत्म किया धरना
यह तीसरी बार था जब नियुक्ति की मांग को लेकर अनुसेवक चंद्रशेखर सिंह और दो अन्य लोग अनशन पर बैठे थे. शुक्रवार को जिला पदाधिकारी के आश्वासन के बाद धरने पर बैठे लोगों ने अनशन खत्म किया.
बता दें कि समाहरणालय में अनुसेवक के रूप में बहाली की प्रक्रिया के दौरान जिले के 3 लोगों की नियुक्ति नहीं हो पाई थी. जिसके खिलाफ ये तीनों लोग कोर्ट गए. कोर्ट ने इस मामले पर पैनल बनाने का आदेश दिया. लेकिन, इसके बावजूद इनकी बहाली नहीं हो पाई. पीड़ित अनुसेवकों का कहना है कि इनसे नियुक्ति के बदले 60 हजार रुपये घूस मांगे गए थे.
अनुसेवकों को मिल रहा नेताओं का साथ
अनुसेवकों के लिए आम लोगों के अलावा राजनीतिक दल के लोग भी लगातार प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि, शुक्रवार को जिलाधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद अनुसेवकों ने अनशन खत्म कर दिया है. लेकिन, रालोसपा के नेता ने साफ कहा है कि अगर इस बार लापरवाही हुई तो उग्र आंदोलन होगा.