बेगूसराय: बेगूसराय सदर अस्पताल में आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके एक सेमिनार का आयोजनकिया गया. यह आयोजन सदर अस्पताल के सभागार भवन में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अस्पताल की महिला डॉक्टर मृदुला शर्मा ने की. इस सेमिनार का आयोजन महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित की गई.
यह भी पढ़ें- प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में 5 गुना बढ़ोतरी से यात्री परेशान, दर कम करने की अपील
सेमिनार का आयोजन
इस सभा में जिला के सैकड़ों आशा बहू सहित सदर अस्पताल के परिचारिकाओं ने हिस्सा लिया. अपने संबोधन में डॉक्टर मृदुला ने महिलाओं में बढ़ते कैंसर की बीमारियों से बचाव एवं उसके लक्षण की जानकारियों पर चर्चा की.
कैंसर के प्रति जागरूक
सेमिनार में सामाजिक स्तर पर कैंसर की बीमारियों से बचने के उपाय का प्रचार प्रसार करते हुए उसके लक्षण की जानकारियां साझा की गई. ताकि समाज के हर वर्ग में जागरूकता फैल सके. मौके पर सदर अस्पताल के प्रबंधक पंकज कुमार सहित सैकड़ों अस्पताल कर्मी मौजूद थे.