बेगूसराय: जिले के 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई. चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर सोमवार की देर शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षाकर्मियों को रवाना कर दिया गया है.
चुनाव की तैयारी पूरी
मंझौल अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम मुकेश कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. विधानसभा चुनाव में कुल दो लाख 48 हजार 923 मतदाता लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगें.
चुनाव कार्य की मॉनिटरिंग
जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या एक लाख 30 हजार 935 और महिला मतदाता की संख्या एक लाख 17 हजार 966 है. जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 22 बताई जा रही है. ये मतदाता कुल 143 भवनों मे बने 387 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव कार्य के मॉनिटरिंग के लिए 109 गश्तीदल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
क्षेत्र में 8 आदर्श मतदान केन्द्र
अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम मुकेश कुमार ने बताया कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा को 39 सैक्टर में विभक्त किया गया है. शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए 253 मतदान केन्द्र को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. जबकि 14 बूथ नक्सल प्रभावित हैं. वहीं पूरे क्षेत्र में 8 आदर्श मतदान केन्द्र और 6 बूथ महिला मतदान केन्द्र के रुप में चिन्हित किया गया है.
चेरिया बरियारपुर में त्रिकोणात्मक संघर्ष
पीडब्ल्यूडी मैनेज बूथ के रुप में शहीद मेजर मुकेश भवन स्थित बूथ को बनाया गया है. बता दें चेरिया बरियारपुर विधानसभा में 17 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं. जिसमें से मुख्य रूप से एनडीए से निवर्तमान विधायक सह पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, महागठबंधन से पूर्व सांसद राजबंशी महतो, एलजीपी से राखी देवी में त्रिकोणात्मक संघर्ष दिख रहा है.
जबकि क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान शेल्टर होम कांड का उपयोग चुनाव जीतने के लिए सभी विपक्षी दलों ने किया.