बेगूसराय: प्रदेश में एक तरफ नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरी तरफ शिक्षा समिति के सचिव बनने के बाद भी रिंकू देवी बेगूसराय केविद्यालय में बच्चों को मुफ्त में पढ़ाती हैं. इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग भी करती है.
सचिव रिंकू देवी और प्राचार्य रंजन सिंह का बयान मामला बेगूसराय जिले का राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट का है. यहां विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव रिंकू देवी बच्चों को पढ़ाती हैं. इसके लिए कोई राशि नहीं लेती हैं. रिंकू देवी पीजी तक की पढ़ाई की हैं. इसलिए बच्चों को वो यहां मुफ्त में शिक्षा दे रही हैं. इसके साथ विद्यालय के विकास को लेकर दिन-रात मेहनत करती हैं.
शिक्षा समिति के सचिव रिंकू देवी पढ़ाती हुई सचिव रहते मुफ्त में पढ़ाती हैं
रिंकू देवी ने कहा कि पैसा लेकर तो सभी बच्चों को पढ़ाते हैं. लेकिन मुझे शुरू से ही बच्चों को पढ़ाने में रुचि थी. इसलिए यहां मैं बच्चों को पढ़ाती हूं. विद्यालय का बहुत विकास हो रहा है. मुझे भी लगा विद्यालय के विकास में सहयोग करनी चाहिए. यहां विद्यालय के विकास के साथ- साथ बच्चों के भविष्य पर भी ध्यान देती हूं.
राजकीयकृत मध्य विद्यालय बीहट 'ऐसी सचिव होना गर्व की बात'
विद्यालय प्राचार्य रंजन सिंह ने कहा कि प्रदेश में एक तरफ शिक्षक और शिक्षा समिति में तनाव को लेकर खबर आती हैं. विद्यालय प्रशासन और शिक्षा समिति में हमेशा समन्वय का अभाव दिखाता है. लेकिन रिंकू देवी जैसी सचिव हमारे विद्यालय की शोभा बढ़ा रही हैं. विद्यालय के विकास में पूरा सहयोग करती हैं. इसके साथ विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए भी समय देती हैं. ऐसा मिसाल विद्यालय के लिए गर्व की बात है.