बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: मुहर्रम को लेकर SDO ने की शांति समिति की बैठक, ताजिया निकालने पर रोक - एसडीओ मुकेश कुमार

बेगूसराय में मुहर्रम को लेकर एसडीओ ने शांति समिति की बैठक की. उन्होंने ताजिया निकालने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

nawada
SDO ने की शांति समिति की बैठक

By

Published : Aug 27, 2020, 10:07 PM IST

बेगूसराय:मुहर्रम को लेकर मंझौल अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक एसडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. उन्होंने इस बैठक में सभी लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. इस दौरान लोगों ने कोरोना काल में मुहर्रम मनाने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए.

ताजिया निकालने पर रोक
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि कोविड-19 को लेकर गृह मंत्रालय और बिहार सरकार के निर्देशों और शिया सुन्नी वफ्फ बोर्ड के निर्देशों का हर हाल में पालन किया जाना है. साथ ही ताजिया जुलूस के लिए किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं दिया जायेगा.

समाजिक दूरी का करें पालन
बता दें कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर रोक है. लिहाजा मुहर्रम पर ताजिया निकालने की अनुमति नहीं होगी. इस दौरान मंझौल एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया मुस्लिम समुदाय के लोग इमामबाड़ा में ताजिया का स्थापना कर वहां पर अपने धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार समाजिक दूरी का पालन कर पर्व मना सकेंगे.

पुलिस बल की तैनाती
अनुमंडल क्षेत्र के मंझौल ओपी, खोदावंदपुर थाना और छौड़ाही ओपी में भी क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इन बैठकों में संबंधित थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई. सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details