बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: SDO ने कंटेंनमेंट जोन का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - covid 19

बेगूसराय में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार के पार हो गई है. इसके बाद प्रशासन के द्वारा नगर निगम क्षेत्र में बनाये गए कंटेटमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया गया. 

बेगूसराय: कंटेंटमेंट जोन का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
बेगूसराय: कंटेंटमेंट जोन का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

By

Published : Aug 12, 2020, 4:39 PM IST

बेगूसराय:जिले के नगर निगम क्षेत्र में कोरोना को लेकर बनाए गए कंटेंटमेंट जोन का सदर एसडीओ व डीएसपी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान कंटेंटमेंट जोन में कई कमियां पाई गई. जिसको ठीक करने का निर्देश संबंधित दिया गया.

इस दौरान अधिकारियों ने कंटेंटमेंट जोन के अंदर रहने वाले लोग से नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारियों ने कंटेंटमेंट जोन का बैनर, बांस और बल्ला सहित दूसरे और दूसरी चीजों का भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार प्रतिबंधित क्षेत्र को मुक्त करने का काम समय पर किया जाएगा.

मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा
बता दें कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक ये आंकड़ा 35 सौ के करीब पहुंच गई है. इस कारण आम लोगों में दहशत है. इसी को लेकर जिला प्रशाशन लागातार सड़को पर मुस्तैद नजर आ रहा है. लेकिन लोग आज भी लोग कोरोना की गंभीरता से लेते नजर नहीं आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details