बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बलिया में SDO और CO ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, लॉकडाउन पालन कराने को लेकर बरती शख्ती

बलिया एसडीओ डॉक्टर उत्तम कुमार और सीओ अमृतराज बंधु ने शहर के कई चौक-चौराहे पर घूम-घूम कर मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इसके साथ ही लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : May 18, 2021, 5:18 PM IST

बेगूसराय: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सरकार की ओर से लॉकडाउन टू की घोषणा की गई है. इसी कड़ी में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छूट दी गई है. इसके बावजूद कई लोग अभी भी अनावश्यक रूप से प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का साइड इफेक्ट- खेतों में सड़ रहे किसानों के फल और सब्जी, खेतों तक नहीं पहुंच रहे व्यापारी

सुबह 10 बजे के बाद कोई भी खाद्य सामग्री की दुकान और सब्जी मंडी खुले पाये जाएंगे तो सारे सामान जब्त कर लिये जाएंगे. इसके साथ ही उक्त दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”-उत्तम कुमार, एसडीओ

मास्क पहनने की दी नसीहत
सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन होते देखते बलिया एसडीओ डॉक्टर उत्तम कुमार और सीओ अमृतराज बंधु सड़कों पर उतर गए. उन्होंने शहर के कई चौक-चौराहे पर घूम-घूम कर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी. इसके साथ ही साथ ही कई सामानों को भी जब्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details