बेगूसरायः जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. सिहमा विद्यालय की जर्जर स्थिति की खबर दिखाए जाने के बाद डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने इसका संज्ञान लिया. साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग को इस तरह के सभी स्कूलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
छात्र रहते हैं भयभीत
बीते 23 नवंबर को ईटीवी भारत ने बेगूसराय बांध के अंदर स्थित सिहमा उच्च विद्यालय के जर्जर भवन की स्थिति से जुड़ी खबर प्रसारित की थी. जिसमें यह बताया गया था कि यहां पढ़ने वाले बच्चे हर दिन स्कूल की छत और सीढ़ी के गिरने की आशंका से भयभीत रहते हैं. हालात यह है कि बच्चे स्कूल जाने से पहले मंदिर में माथा टेक कर सकुशल घर वापसी की कामना करते हैं.