बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: जिला शिक्षा विभाग में भारी वित्तीय गड़बड़ी, 19 प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद - बेगूसराय न्यूज

डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि अगले आदेश तक 19 एचएम और प्रभारी एचएम के वेतन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही सभी एचएम को विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 12, 2019, 10:38 AM IST

बेगूसराय: जिले का शिक्षा विभाग वित्तीय अनियमितता का पर्याय बनता जा रहा है. विभाग की ओर से किए गए जांच में गड़बड़ी के लगभग 10 साल पुराने मामले भी सामने आए हैं. जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग हरकत में आया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 19 स्कूल के प्रधानाध्यापकों का वेतन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. उन्होंने इन गड़बड़ियों की जांच करने की बात कही है. डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने बताया कि अगले आदेश तक 19 एचएम और प्रभारी एचएम के वेतन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही सभी एचएम को विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है.

देवेंद्र कुमार झा, डीईओ

10 साल पुराना मामला
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2008-2009 में रसोई सह भंडार गृह निर्माण को लेकर जिले के कई विद्यालयों को राशि उपलब्ध कराई गई थी. लेकिन, समय रहते निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. इसके बाद सभी को सूद समेत पूरी राशि लौटाने को कहा गया था.

पदाधिकारी ने दी जानकारी

जल्द से जल्द पैसा लौटाने का दिया आदेश
कार्रवाई के बाद प्राथमिक विद्यालय दुग्ध उत्पादन केंद्र बरौनी के एचएम प्रभारी प्रमोद कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानी बछवाड़ा के उमा शंकर राय सहित 19 लोगों पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक गई है. इन सभी लोगों के वेतन को अगले आदेश तक अनिश्चितकालीन रूप से बंद कर दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि जल्द से जल्द हर हाल में सरकार का पैसा खाते में जमा कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details