बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय के स्कूली बच्चे PM मोदी को लिख रहे हैं पत्र, देश की तरक्की के लिए बताएंगे अपना विजन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत की तरक्की के लिए अपना विजन पीएम तक पहुंचाने के लिए स्कूली बच्चे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिख रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

पीएम मोदी को पत्र
पीएम मोदी को पत्र

By

Published : Dec 13, 2021, 1:45 PM IST

बेगूसरायःआजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav in Begusarai) के तहत सरकार के निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री के नाम कक्षा चौथी से 12वीं तक के बच्चे पोस्टकार्ड पर पत्र लिख (School Children Writing Letter To PM Modi) रहे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर जिले में अब तक 50 हजार से अधिक पोस्टकार्ड लिख चुके हैं. डाकघर से मिलने वाले इस पोस्टकार्ड में बाकायदा प्रधानमंत्री कार्यालय की डिटेल लिखी हुई है. छात्र पोस्टकार्ड में अपना परिचय और अपनी राय लिखने के बाद उसे डाकघर में जमा करेंगे.

यह भी पढ़ें-CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

स्कूल के शिक्षक इफ्तखार आलम और राजेश कुमार ने बताया कि इसके तहत बच्चे पोस्टकार्ड पर स्वतंत्रता सेनानी की कहानी लिखेंगे. वहीं 2047 तक भारत का स्वरूप कैसा हो, किस तरह का वह विकास चाहते हैं, इस पर भी अपना विजन लिखेंगे. इस टॉपिक पर बच्चों को पढ़ाया भी जा रहा है.

देखें वीडियो

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले इस कार्यक्रम में चौथी से 12वीं तक के छात्र इन दिनों स्वतंत्रता संग्राम के अनसुने नायक और 2047 में मेरे सपनों का भारत जैसे विषय पर प्रधानमंत्री को पत्र लिख रहे हैं. पूरे कार्यक्रम का खर्च सरकारी खजाने से हो रहा है. बच्चे इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रह हैं.

ये भी पढ़ेंःशादी में जयमाला के दौरान आतिशबाजी से पंडाल में लगी आग, स्टेज समेत मंडप जलकर खाक

आपको बता दें कि सभी बच्चों को 20 दिसंबर तक पत्र लिखकर डाकघरों के माध्यम से भेजना होगा. डाक विभाग से 50 पैसे का पोस्ट कार्ड खरीदना है और इस पर इन दो टॉपिक में से किसी एक पर पत्र लिखकर पीएम के नाम भेजना है. सभी स्कूल से प्राप्त 10 सबसे बेहतर पत्र को चयनित किया जाएगा और उन्हें पीएम को भेजा जाएगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details