बेगूसराय: सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर देखने से ऐसा प्रतीत होता कि आस्था का जनसैलाब सड़कों पर उतर आया है. लोगो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
जिले के पौराणिक महत्व वाले बछवारा प्रखंड के झमटिया घाट पर रविवार की शाम से लेकर अबतक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर विभिन्न शिवालयों मे गंगाजल से अभिषेक किया. वहीं प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
हर-हर महादेव के लग रहे नारे भक्तिमय हुआ माहौल
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के अवसर पर जैसे पूरा जिला केसरिया रंग में रंग गया. आस्था का जनसैलाब इस कदर सड़कों पर उमड़ा है कि सभी जगहों पर प्रशासन की व्यवस्थाएं धराशायी हो गई. गंगा स्नान के बाद भक्त जल लेकर समस्तीपुर के विद्यापति धाम और गढ़पुरा के हरिगिरि धाम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं.
सोमवारी को लेकर गंगा स्नान करते लोग प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम कर रखा है. नदी में स्थानीय नाविक और तैराक तैनात किए गए है. सड़कों पर पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं . चारों ओर एक ही गूंज सुनाई दे रही है बोल बम बोल बम . वहीं इस बाबत तेघड़ा डीएसपी आशीष आनंद बताते हैं कि भीड़ को नियंत्रित करना काफी चुनौतीपूर्ण काम है. इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा लोगों ने गंगा स्नान किया.