बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र, सभी परीक्षा पर रोक लगाने की मांग

बेगूसराय से पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव के दौरान होने वाली परीक्षाओं को रद्द करवाने के लिए निवेदन की है.

satrughn prasad singh writes letter to election commission, पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

By

Published : Oct 11, 2020, 11:04 PM IST

बेगूसरायः पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिल्ली और मुख्य निर्वाचन आयुक्त पटना को मेल किया है. पूर्व सांसद ने इसके जरिए उन्हें सूचित किया है कि विधान परिषद और विधानसभा निर्वाचन की तैयारी के लिए प्रशिक्षण मतदान केंद्रों का आवंटन सुरक्षाकर्मियों को किया गया है.

देखें वीडियो

परीक्षा रद्द करने की मांग

इसके बावजूद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति और कतिपय विश्वविद्यालयों की ओर से घोषित 10 नवंबर के पूर्व विभिन्न परीक्षाएं आयोजित होने वाली है. इससे मतदान प्रक्रिया बाधित हो रही है. इसके लिए निर्वाचन आयोग से भी कोई सहमति नहीं ली गई है, जबकि सभी स्तर के अधिकांश शिक्षक और कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में आदेश पर प्रति नियोजित किए गए हैं. शिक्षकों के बिना परीक्षा और मतदान कार्य करना असंभव है.

शत्रुघ्न सिंह ने निर्वाचन आयुक्त से निवेदन किया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बिहार सरकार शिक्षा विभाग कतिपय विभिन्न विश्वविद्यालयों और मुख्य सचिव बिहार सरकार को यह निर्देशित करने की कृपा की जाए कि वह तत्कालीन प्रभाव से 10 नवंबर तक किसी भी प्रकार की परीक्षाएं आयोजित नहीं करें अन्यथा निर्वाचन आयोग के निर्देश का उल्लंघन के दोषी माने जाएंगे. इस संबंध मे शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी ओर से किये गए आवेदन पर निर्वाचन आयोग ने जवाब के रूप में उन्हें धन्यवाद कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details