बेगूसराय: जन अधिकार पार्टी (जाप) संरक्षक पप्पू यादव बेगूसराय पहुंचे. वहीं जाप कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि अगर अधिकारी किसी भी जन समस्या की सुनवाई नहीं कर रहे हैं, तो आंदोलन करिए. हम आपके साथ हैं.
बोले पप्पू यादव- अधिकारी नहीं सुन रहे समस्या तो कीजिए आंदोलन, हम आपके साथ है - latest news
जाप प्रमुख प्पपू यादव ने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी जनता की समस्या सुनने से मना कर दे, तो घबराना नहीं है. जनता आंदोलन कर सकती है. जाप उनके साथ है.
दरअसल जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का मंगलवार को पटना से मधेपुरा जा रहे थे. तभी बलिया एनएच 31 बस स्टैंड के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने बलिया नगर पंचायत क्षेत्र में जल जमाव की समस्या से अवगत कराया.
'आंदोलन में पप्पू यादव है साथ'
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी जन समस्या की सुनवाई अगर अधिकारी नहीं कर रहे हैं तो आप लोग आंदोलन करे, हम आपके साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम तय होने के बाद हम बलिया आएंगे और जलजमाव और अन्य जन समस्या को लेकर आवाज को बुलंद करेंगे. मौके पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, छात्र नेता सुमित कुमार यादव, अविनाश कुमार, सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.