बेगूसराय:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सीट शेयरिंग को लेकर अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है. लगातार सीएम नीतीश पर हमलावर गिरिराज ने उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार तो स्वीकारा है लेकिन साथ में सीट शेयरिंग को लेकर 50-50 की बात भी कही है.
गिरिराज ने नीतीश की कप्तानी स्वीकारी, बोले- सीट शेयरिंग हो 50-50
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए सीएम नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बताया है. साथ ही उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर अपना स्टैंड भी क्लीयर कर दिया है.
बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि ये तो शीर्ष नेतृत्व तय करता है. पार्टी अध्यक्ष जो भी निर्णय लेते हैं हम उसे स्वीकार करते हैं. रही मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी की बात, तो प्रदेश में एनडीए की सरकार है. इस समय एनडीए से सीएम नीतीश कुमार है, तो स्वभाविक है कि उन्हीं के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा.
'लोकसभा पैटर्न के आधार पर सीट शेयरिंग'
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को सीएम उम्मीदवार के रूप में स्वीकार तो किया साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोकसभा चुनाव में बराबरी से लड़े थे. तो स्वभाविक है कि हम विधानसभा चुनाव में भी बराबरी से लड़ेंगे. ऐसा पार्टी कार्यकर्ता भी चाहते हैं.
- गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और जदयू 17-17 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी थीं, जबकि 6 सीटों पर एलजेपी ने अपनी ताल ठोकी थी. गिरिराज सिंह ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव तो नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ेंगे. लेकिन सीट शेयरिंग 50-50 अधार पर ही होनी चाहिए.